जमुई में चुनावी हलचल: NDA प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन
जमुई में गोल्डन गर्ल श्रेयसी सिंह का नामांकन
जमुई विधानसभा से भाजपा की प्रत्याशी श्रेयसी सिंह ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन से पहले उन्होंने पतनेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की और पिता स्व. दिग्विजय सिंह की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
झाझा से जेडीयू के दामोदर रावत का शक्ति प्रदर्शन
झाझा विधानसभा से जेडीयू के वरिष्ठ नेता दामोदर रावत ने समर्थकों के बीच शक्ति प्रदर्शन किया और जोरदार रोड शो के साथ अपना नामांकन दाखिल किया।
सिकंदरा में प्रफुल्ल मांझी का नामांकन, जीतन राम मांझी नहीं पहुंचे
सिकंदरा विधानसभा से हम पार्टी के प्रफुल्ल कुमार मांझी ने नामांकन दाखिल किया। इसके बाद खैरा प्रखंड के बल्लोपुर मैदान में हम पार्टी के संस्थापक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के स्वागत के लिए हेलिपैड बनाया गया था।
हेलिकॉप्टर तकनीकी खराबी से मंत्री नहीं पहुंच सके
दोपहर 2:30 बजे आगमन की उम्मीद थी, लेकिन तकनीकी कारणों से हेलिकॉप्टर उड़ नहीं सका। इसके कारण कार्यकर्ताओं में निराशा देखी गई, और भीड़ धीरे-धीरे मैदान से लौट गई। प्रफुल्ल मांझी ने कहा कि जीतन राम मांझी ने संदेश भेजा था, जिसे कार्यकर्ताओं ने सुना, उनका नहीं आना कोई बड़ी बात नहीं है।
जमुई में चुनावी तापमान बढ़ा
नामांकन प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। जैसे-जैसे तारीख नज़दीक आ रही है, जमुई जिले का चुनावी तापमान और तेज़ हो रहा है, और एनडीए उम्मीदवारों ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया।

