शांतिपूर्ण व निष्पक्ष वातावरण में चुनाव संपन्न कराने को लेकर पुलिस मुस्तैद: एसपी क्षेत्र में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व सामाजिक समरसता को ध्यान में रखते हुए आगामी विधानसभा चुनाव करना पुलिस की प्राथमिकता व सर्वोपरि है.
शांतिपूर्ण व निष्पक्ष वातावरण में चुनाव संपन्न कराने को लेकर पुलिस मुस्तैद: एसपी झाझा. क्षेत्र में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व सामाजिक समरसता को ध्यान में रखते हुए आगामी विधानसभा चुनाव करना पुलिस की प्राथमिकता व सर्वोपरि है. इस कारण हम लगातार सभी क्षेत्रों का मॉनिटरिंग कर रहे हैं. उक्त बातें पुलिस अधीक्षक शंकर दयाल शनिवार को झाझा एसडीपीओ कार्यालय में सभी थानाध्यक्ष के साथ बैठक के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा. उन्होंने कहा कि चुनाव को निष्पक्ष व शांति वातावरण में संपन्न कराने को लेकर थाना स्तर पर पहले ही बैठक किया जा चुका है. इसके अलावा बॉर्डर इलाके में भी बैठक की गयी है. इस दौरान एरिया का डोमिनेशन भी किया गया.
उन्होंने कहा कि इस बार एक भी मतदान केंद्र को री-लोकेट नहीं किया जाएगा, जो मतदान केंद्र जिस नाम से है, वहीं पर मतदान केंद्र होगा और वहां के मतदाता उसी मतदान केंद्र पर अपना बहुमूल्य वोट डालेंगे. उन्होंने स्पष्ट कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती रहेगी. इसके अलावा लगातार पुलिस सभी जगह पर गश्ती करेगी, ताकि मतदाता भयमुक्त वातावरण में मतदान कर सके. उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र में अवांछित लोगों पर विशेष ध्यान रखी जा रही है. पुलिस की पैनी नजर ऐसे लोगों पर है.
इसके लिए प्रत्येक थाना स्तर पर गुंडा रजिस्टर तैयार किया गया है. थाना स्तर पर गुंडा परेड करवाई गयी है. जरूरत पड़ी तो कुछ लोगों को जिलाबदर भी किया जा सकता है. उन्होंने उपस्थित थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारी से अपने-अपने क्षेत्र का नजरी नक्शा के अलावा संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्र की पहचान कर कड़ी निगाह रखने की भी बात कही. मौके पर एसडीपीओ राजेश कुमार, झाझा थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, एलटीएफ टू पदाधिकारी संतोष कुमार सिन्हा के अलावे सोनो, चकाई आदि के थानाध्यक्ष व अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

