खगड़िया के परबत्ता थाना क्षेत्र के खीराडीह गांव निवासी 32 वर्षीय नवीन कुमार की उत्तर प्रदेश के बरेली में करंट लगने से मौत हो गई। नवीन एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत थे, जहां काम के दौरान यह हादसा हुआ।
मृतक नवीन का शव मंगलवार को एम्बुलेंस के माध्यम से उनके पैतृक गांव खीराडीह लाया गया। परिजनों का कहना है कि नवीन अपने परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे।
तीन भाइयों में सबसे बड़े थे
नवीन तीन भाइयों में सबसे बड़े थे और उन्हीं की कमाई से पूरे परिवार का भरण-पोषण होता था। उनके निधन से पत्नी सोनी देवी और तीन साल के मासूम बेटे पर गहरा संकट आ गया है।
कंपनी की ओर से कोई आर्थिक मदद नहीं
नवीन के पिता वेदानंद यादव ने बताया कि, कंपनी की ओर से अब तक किसी प्रकार की आर्थिक सहायता नहीं दी गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब नवीन के जीजा कंपनी पहुंचे, तो प्रबंधन ने उन्हें यह कहकर भगा दिया कि “शव लेकर जाइए, अब कुछ नहीं मिलेगा।”
शव घर पहुंचने के बाद देखने वालों की लगी भीड़।
इस घटना से गांव में शोक का माहौल है। गांव के सरपंच मुकेश यादव और पंचायत समिति सदस्य कृष्णदेव ठाकुर सहित स्थानीय लोग प्रशासन और कंपनी प्रबंधन से उचित मुआवजा और मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

