अररिया जिले से करंट लगने की एक बड़ी खबर आ रही है, जहां बीते दिन सोमवार को यानि दीपावली के त्यौहार के दिन पिता-पुत्र की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान 47 वर्षीय विद्यानंद मलिक और उनके 14 वर्षीय पुत्र सागर मलिक के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार खवासपुर-फारबिसगंज मार्ग स्थित करिया पुल के पास बिजली की तार काफी समय से पानी में गिरी हुई थी। सोमवार को दोनों पिता सुअर पकड़ने के लिए पानी में उतरे, तभी करंट की चपेट में आ गए। पिता को तड़पता देखकर पुत्र उन्हें बचाने के लिए पानी में कूद गया लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गया और दोनों की मौके पर मौत हो गई।
घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया, वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग जाम कर दिया। और आरोप लगाया कि विभाग की लापरवाही से यह हादसा हुआ है। कई बार शिकायत के बाद भी तार नहीं हटाया गया था।
सुचना मिलते ही पुलिस और अधिकारी मौके पहुंचे और किसी तरह जाम हटवाया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं स्थानीय लोग लगातार परिजनों के लिए मुआवजे की मांग पर अड़े हुए हैं।

