बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर खगड़िया में मंगलवार को गोगरी-जमालपुर स्थित भगवान उच्च विद्यालय के मैदान में एक जनसभा का आयोजन किया गया। यह सभा LJP (R) प्रत्याशी बाबू लाल शौर्य के समर्थन में थी। इसमें लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, भाजपा सांसद जनार्दन सिग्रीवाल और खगड़िया के सांसद राजेश वर्मा सहित कई अन्य नेताओं ने मंच साझा किया।
जनसभा को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में विकास और युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए NDA गठबंधन पूरी मजबूती से चुनाव मैदान में है। उन्होंने परबत्ता विधानसभा के मतदाताओं से लोजपा (रामविलास) समर्थित एनडीए प्रत्याशी बाबू लाल शौर्य को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।
LJP (R) प्रत्याशी बाबू लाल शौर्य के समर्थन में सभा को संबोधित करते चिराग पासवान।
एनडीए सरकार ही एकमात्र विकल्प- भाजपा सांसद जनार्दन सिग्रीवाल
भाजपा सांसद जनार्दन सिग्रीवाल ने केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार के विकास के लिए एनडीए सरकार ही एकमात्र विकल्प है। वहीं, सांसद राजेश वर्मा ने जोर दिया कि खगड़िया और परबत्ता क्षेत्र में विकास की नई दिशा तभी संभव है जब एनडीए प्रत्याशी को जनता का पूर्ण समर्थन प्राप्त होगा।इस जनसभा में स्थानीय लोगों की बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज की गई। मंच पर मौजूद नेताओं के नारों और जनता की प्रतिक्रिया से पूरा मैदान गुंजायमान रहा।

