खगड़िया में शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की जनसभा खराब मौसम के कारण रद्द हो गई। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को देखते हुए महागठबंधन प्रत्याशी डॉ. चंदन यादव के समर्थन में यह सभा प्रस्तावित थी, लेकिन भारी बारिश के चलते उनका हेलिकॉप्टर पटना से उड़ान नहीं भर सका।
जिलाध्यक्ष मनोहर यादव ने संभाला मंच, हजाराें लोग पंडाल में मौजूद
तेजस्वी यादव के आगमन को लेकर सुबह से ही हजारों की संख्या में लोग पंडाल में एकत्र हुए थे। जनता ने उनके आने का करीब पांच घंटे तक इंतजार किया। तेजस्वी यादव के नहीं पहुंचने पर राजद जिलाध्यक्ष मनोहर यादव ने मंच संभाला और जनसमूह को संबोधित किया।
मनोहर यादव ने बताया कि तेजस्वी यादव पटना एयरपोर्ट पर खगड़िया आने के लिए तैयार थे, लेकिन खराब मौसम के कारण उनका हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका। उन्होंने उपस्थित लोगों से 6 नवंबर को अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. चंदन यादव को विजयी बनाने की अपील की।
तेजस्वी यादव के नहीं पहुंचने से समर्थकों में निराशा जरूर दिखी, लेकिन सभा का माहौल उत्साहपूर्ण बना रहा। कार्यकर्ताओं ने मंच से महागठबंधन के समर्थन में नारे लगाए और चुनाव प्रचार में पूरी ताकत से जुटे रहने का संकल्प दोहराया।

