जमुई में विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस ने शराब स्मगलिंग पर बड़ी कार्रवाई की है। सोनो थाना क्षेत्र के SST चेकपोस्ट पर एक पिकअप वाहन से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की गई। तस्करों ने शराब को सब्जी के नीचे छिपा रखा था।
झाझा के SDPO राजेश कुमार ने बताया कि, मध्यरात्रि करीब 12:20 बजे SST टीम वाहन जांच कर रही थी। इसी दौरान एक पिकअप (WB 11D 6818) को रोकने का इशारा किया गया। जांच के दौरान वाहन पर लदी सब्जियों के नीचे से कुल 699.12 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा रोकने का इशारा करने पर चालक गाड़ी भगा ले गया। पुलिस ने पीछा कर वाहन को पकड़ लिया, लेकिन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में सफल रहा। पिकअप से एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है।
इस मामले में सोनो थाना में कांड संख्या 287/25 दर्ज कर मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस वाहन मालिक और फरार चालक की पहचान के लिए गहन छानबीन कर रही है।
छापेमारी अभियान में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, पदाधिकारी रामबरण सिंह और धनंजय कुमार, महिला सिपाही सुष्मिता कुमारी, ललिता कुमारी और पूजा कुमारी, साथ ही CRPF 149 बटालियन के अधिकारी और सशस्त्र बल शामिल थे।
पिकअप से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद।
SDPO राजेश कुमार ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस पूरी तरह सतर्क है। उन्होंने यह भी कहा कि, अवैध शराब कारोबार या किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

