पूर्णिया में बालाजी गोल्ड टेस्टिंग सेंटर में हथियारबंद बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने की कोशिश की है। फणीश्वरनाथ टीओपी क्षेत्र से महज 50 मीटर की दूरी पर दो बदमाश वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे। हालांकि दुकानदार की साहस और सूझबूझ की वजह से लूट की कोशिश में नाकाम रहे। बदमाशों को वहां से भागना पड़ा। घटना शहर के व्यस्ततम इलाकों में से एक भट्टा बाजार चित्रवाणी रोड की है।
पीड़ित सेंटर संचालक श्रीकांत ने बताया कि रात 9 बजे के करीब दुकान बंद कर रहा था। उसी समय गली के रास्ते से दो बदमाश पहुंचे। अचानक दुकान का दरवाजा खोलकर अंदर घुस गए। एक युवक ने हेलमेट और मास्क पहन रखा था। उसके हाथ में पिस्टल था। दूसरे बदमाश ने चेहरे को खुला रखा था। वो शर्ट और जींस पहने हुए था।
शॉप के अंदर घुसते ही नकाबपोश युवक ने पिस्टल दिखाते हुए धक्का दिया और कहा कि दुकान में जितना सोने-चांदी का सामान है, सब चुपचाप सौंप दो। इस दौरान दोनों में हल्की नोंक झोंक हुई। बदमाश ने पिस्टल निकालकर मेरे पर तान दिया। मैंने हिम्मत नहीं हारी। शोर मचाने लगा तो दोनों भाग गए।
हाथ में पिस्टल लिए दुकान की ओर बढ़ते बदमाश।
जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची
सेंटर संचालक ने आगे कहा कि बदमाश चित्रवाणी रोड की ओर भागे। वहां खड़ी एक पल्सर बाइक पर सवार होकर लखन चौक की ओर फरार हो गए। जिस जगह ये वारदात हुई, वहां से भट्ठा बाजार टीओपी की दूरी मुश्किल से 50 मीटर है। वारदात के तुरंत बाद सूचना पाकर टीओपी पुलिस मौके पर पहुंची।
टीओपी प्रभारी सुमित कुमार ने दुकानदार से पूछताछ की और दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला। अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है, लेकिन पुलिस अपने स्तर से जांच में जुट गई है। घटना से जुड़े दो सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं।
एक फुटेज में दोनों बदमाश गली के रास्ते दुकान की ओर बढ़ते हुए दिखते हैं। वे सीधे अंदर घुसते हैं। दूसरे फुटेज में दोनों बदमाश दुकानदार से सोने का मटेरियल निकालकर देने को कहते हैं। उसी दौरान उनके बीच बहस होती है। नकाबपोश युवक अचानक पिस्टल तान देता है। दुकानदार की साहस और शोर मचाते ही कुछ ही सेकंड बाद दोनों बाहर निकल जाते हैं और फिर भाग निकलते हैं।

