जमुई में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। इसी क्रम में जमुई टाउन थाना की पुलिस और यातायात पुलिस ने मंगलवार को कचहरी चौक पर विशेष वाहन जांच अभियान चलाया। अभियान में हुई कार्रवाई अभियान के दौरान परिवहन नियमों का उल्लंघन करने वाले दोपहिया वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई की गई। नो पार्किंग जोन में अव्यवस्थित रूप से खड़ी 21 बाइकों पर जुर्माना लगाया गया और सभी वाहनों को हटवाया गया। यातायात बाधा पैदा करने वाले चालकों को मौके पर ही चालान किया गया।
सदर एसडीपीओ सतीश सुमन, टाउन थाना प्रभारी अमरेन्द्र कुमार और यातायात प्रभारी आर.एन. अकेला ने अभियान का नेतृत्व किया। पूरे दिन शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर वाहनों की जांच की गई। यातायात प्रभारी आर.एन. अकेला ने बताया, “अभियान सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक लगातार चलाया गया। बिना हेलमेट, गाड़ी के कागजात न होने, ट्रैफिक सिग्नल का उल्लंघन और गलत दिशा में वाहन चलाने जैसे मामलों पर कार्रवाई की गई। कुल मिलाकर 50 हजार रुपए से अधिक का जुर्माना वसूला गया।”
पुलिस की चेतावनी और अपील पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी अव्यवस्था को रोकने के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे। साथ ही आम जनता से अपील की गई है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और प्रशासन का सहयोग करें।

